मत ढूंढो रिश्तों को
कुछ पाने की चाहत में,
चल नहीं पायेंगे दूर तक.
जब खड़े होते हैं रिश्ते
कुछ देने की चाह की नींव पर,
झेल जाते सब आंधी तूफ़ान
और खड़े रहते साथ अंत तक.
*****
केवल योजना और वादों पर
नहीं बनते सफलताओं के महल,
छोटी छोटी राहों पर भी
जो थाम लेता हाथ
होते हुए भी अकिंचन,
बन जाता है वह
सफलता के महल की
पहली ईंट.
...कैलाश शर्मा
कुछ पाने की चाहत में,
चल नहीं पायेंगे दूर तक.
जब खड़े होते हैं रिश्ते
कुछ देने की चाह की नींव पर,
झेल जाते सब आंधी तूफ़ान
और खड़े रहते साथ अंत तक.
*****
केवल योजना और वादों पर
नहीं बनते सफलताओं के महल,
छोटी छोटी राहों पर भी
जो थाम लेता हाथ
होते हुए भी अकिंचन,
बन जाता है वह
सफलता के महल की
पहली ईंट.
...कैलाश शर्मा