Tuesday 5 May 2015

आध्यात्मिक यात्रा

तलाशते राह
आध्यात्मिक विकास की
पर्वतों की कंदराओं में
नदियों के किनारे
गुरु के सामीप्य में,
नहीं कभी झांकते
अपने अंतर्मन में,
नहीं करते प्रारंभ यात्रा
अपने अन्दर से.

होती यात्रा प्रारंभ
जब अन्दर से बाहर,
होते समर्थ खोजने में
सार स्व-अस्तित्व का.
अंतस का प्रकाश
देता एक नव ज्योति
एक नव दृष्टि
देखने को बाह्य जगत 
और कर पाते सुगमता से
आत्मसात एक वृहद सत्य
स्व-अनुभूति में.

...कैलाश शर्मा 

17 comments:

  1. Bahut khoob ...antarman ki yatra ..

    ReplyDelete
  2. Bahut khoob antarman ki yatra ...

    ReplyDelete
  3. होती है यात्रा प्रारम्भ
    जब अन्दर से बाहर
    होते हैं समर्थ खोजनें में
    सार स्व -अस्तित्व का।
    अति सुन्दर कविता शर्मा जी।

    ReplyDelete
  4. साहेब तेरी साहेबी घट घट रही समाय| जैसी मेंहदी बीच में लाली रही छुपाय ||
    अर्थात मेंहदी हरी दिखती है परन्तु उसकी लाली छुपी है | इसी प्रकार यह देह नश्वर है उसके अन्दर शाश्वत चेतना छुपी है | उस चेतना का जो दीदार कर लेता है वह सुगमता से आत्मसात कर लिया |

    ReplyDelete
  5. गहन अर्थपूर्ण रचना ! अति सुन्दर !

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया रचना के लिए साधुवाद |

    ReplyDelete
  7. " यत् पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे ।"
    निरन्तर बोध के निकट ले जाने का भरसक प्रयास करने के लिए , हम आपके प्रति कृतज्ञता - ज्ञापित करते हैं । बस ईश्वरीय - अनुकम्पा से आप हमको परोसते रहिए ।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर रचना.

    ReplyDelete
  9. सत्य वचन..

    ReplyDelete
  10. नहीं कभी झांकते
    अपने अंतर्मन में,
    नहीं करते प्रारंभ यात्रा
    अपने अन्दर से.
    ऐसा कहा जाता है कि अगर इंसान स्वयं के अंदर झाँक सके तो वो भगवान को पा सकता है लेकिन कौन झांकता है ? किसी ने कहा है कि आदमी को पूरी दुनिया में गलती नजर आ सकती है किन्तु स्वयं की गलती , स्वयं की कमियां नही देख सकता ! आध्यात्मिक यात्रा में आपके साथ चलते हुए मन प्रफुल्लित हो जाता है आदरणीय श्री शर्मा जी !

    ReplyDelete
  11. अंतर्मन की यात्रा ही तो सुख ला सकती है.....सुंदर।

    ReplyDelete
  12. यथार्थ यही है।

    ReplyDelete
  13. सुन्दर व सार्थक रचना प्रस्तुतिकरण के लिए आभार..

    ReplyDelete
  14. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  15. Yes, the real insight provides special energy. Meaningful thought.

    ReplyDelete