Wednesday, 8 April 2015

मुक्ति बंधनों से

बाँध लेते जब स्वयं को
किसी विचार, व्यक्ति या वस्तु से,
खो देते अपना अस्तित्व 
और बंध जाते उसके अस्तित्व से।

मत बांधो अपनी नौका किसी किनारे
बहने दो साथ लहरों के,
देखो अपने चारों ओर दृष्टा भाव से
होते अनवरत बदलाव,
अप्रभावित तुम्हारा अस्तित्व जिस से।

जब होता जाग्रत दृष्टा भाव
हो जाती मुक्त आत्मा
सभी बदलाव और बंधनों से.

...कैलाश शर्मा 

26 comments:

  1. प्रेरणादायक उम्दा रचना

    ReplyDelete
  2. प्रेरणादायक उम्दा रचना

    ReplyDelete
  3. सहमत हूँ आपकी बात से .. जब सीधे बाँध सकते हैं नौका उस पालनहार से तो काहे किसी से बंधें ...

    ReplyDelete
  4. अति सुंदर भाव अध्यात्म चिंतन को प्रेरित करती रचना, बधाई शर्माजी आपको ।
    बंधन होते हैं जहां, वह माया का ठौर ।
    जाने तो हैं लोग सब, करे न कोई गौर ।।

    ReplyDelete
  5. सुंदर भाव ....मगर मोह से निकलना बहुत कठिन भी है ...सादर

    ReplyDelete
  6. मत बांधो अपनी नौका किसी किनारे
    बहने दो साथ लहरों के,
    देखो अपने चारों ओर दृष्टा भाव से
    होते अनवरत बदलाव,
    अप्रभावित तुम्हारा अस्तित्व जिस से।
    ऐसा होता है ! सार्थक प्रस्तुति आदरणीय श्री कैलाश शर्मा जी

    ReplyDelete
  7. तभी मैं किसी ठौर टिक नहीं पाती हूं
    प्रेरणादायक रचना sir!!☺

    ReplyDelete
  8. चाहते तो सभी यही है मगर यह मानव मन है ना बहुत ही चंचल होता है। एक जगह टिकता ही नहीं कभी...प्रेरणादायी रचना।

    ReplyDelete
  9. जब होता जाग्रत द्रष्टा भाव
    हो जाती मुक्त आत्मा
    सभी बदलाव व बन्धनों से
    सार्थक सन्देश देती कविता।बहुत सुन्दर शर्मा जी।

    ReplyDelete
  10. जब होता जाग्रत द्रष्टा भाव
    हो जाती मुक्त आत्मा
    सभी बदलाव व बन्धनों से
    सार्थक सन्देश देती कविता।बहुत सुन्दर शर्मा जी।

    ReplyDelete
  11. वाह बहुत सुन्दर रचना है |

    ReplyDelete
  12. बेहद भावपूर्ण रचना।

    ReplyDelete
  13. जब होता जाग्रत दृष्टा भाव
    हो जाती मुक्त आत्मा
    सभी बदलाव और बंधनों से.

    बड़े भाग्य से ये भाव जागते है! भवसागर पार कराने वाके की कृपा बिना संभव नहीं!

    ReplyDelete
  14. बहुत ही सुन्दर रचना....

    ReplyDelete
  15. गहन गूढ़ प्रस्तुति ! बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  16. सुंदर मुक्तिबोध !

    ReplyDelete
  17. अस्तित्व और अनस्तित्व का बोध कराती अच्छी कविता ।

    ReplyDelete
  18. उपनिषिदिक सीख देती पोस्ट। कोई वस्तु कोई व्यक्ति जब तक ही तुम्हें डिस्टर्ब करती है जब तक तुम स्वयं को नहीं जान लेते। दृष्टा होना ही खुद से मिलन है। यहां सिर्फ होना अहम है। भाई जान आपकी द्रुत टिप्पणियाँ प्रेरित करती हैं आगे बढ़ने को चिन्हित दिशा में आभार।

    ReplyDelete
  19. सुंदर और भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  20. सही चिन्तन...

    ReplyDelete
  21. द्वंद्व बोले तो पेयर आफ अपोज़िट्स राजा रंक ,राजा प्रजा ,मंत्री विकलांग ,सुख दुःख ,गर्मी सर्दी ,सब एक दूसरे के कंधे पे ही तो खड़े हैं।

    शुक्रिया कैलाश भाई साहब। बढ़िया लिख रहें हैं आप अक्सर हमारी आपकी टिप्पणियाँ परस्पर एक दूसरे के लेखन के लिए आंच बन जातीं हैं ऊर्जा हो जातीं हैं लेखन की। शुक्रिया आपका।

    वो जो आँख की भी आँख है वही देखता है वह जो कान का भी कान है वही सुनता है यह जैविक कान तो एक इंस्ट्रूमेंट भर है। वह जो वाणी की भी वाणी है वही वाक् है वक्ता है वही बोलता तुम्हारा मुख तो एक उपकरण भर है। वह जो साक्षी है वही तुम हो ,जहां तुम्हारा मन स्टिल हो जाता है। मन अमन हो जाता है वही और वहीँ तुम हो। बढ़िया लेखन सरजी।

    जब होता जाग्रत दृष्टा भाव
    हो जाती मुक्त आत्मा
    सभी बदलाव और बंधनों से.

    ReplyDelete
  22. द्वंद्व बोले तो पेयर आफ अपोज़िट्स राजा रंक ,राजा प्रजा ,मंत्री विकलांग ,सुख दुःख ,गर्मी सर्दी ,सब एक दूसरे के कंधे पे ही तो खड़े हैं।

    शुक्रिया कैलाश भाई साहब। बढ़िया लिख रहें हैं आप अक्सर हमारी आपकी टिप्पणियाँ परस्पर एक दूसरे के लेखन के लिए आंच बन जातीं हैं ऊर्जा हो जातीं हैं लेखन की। शुक्रिया आपका।

    वो जो आँख की भी आँख है वही देखता है वह जो कान का भी कान है वही सुनता है यह जैविक कान तो एक इंस्ट्रूमेंट भर है। वह जो वाणी की भी वाणी है वही वाक् है वक्ता है वही बोलता तुम्हारा मुख तो एक उपकरण भर है। वह जो साक्षी है वही तुम हो ,जहां तुम्हारा मन स्टिल हो जाता है। मन अमन हो जाता है वही और वहीँ तुम हो। बढ़िया लेखन सरजी।

    जब होता जाग्रत दृष्टा भाव
    हो जाती मुक्त आत्मा
    सभी बदलाव और बंधनों से.

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर सृजन, बधाई

    ReplyDelete
  24. सदैव की तरह बोधगम्य - प्रस्तुति । अनुभूत सत्य । लेखन को जीवन में उतारना कोई आप से सीखे ।

    ReplyDelete
  25. ज़िंदगी कसके बस में रही है?
    ये नौका तो बंधकर भी बही है।

    ReplyDelete