Wednesday, 28 May 2014

जीवन और उपलब्धि

पैदा करो विश्वास 
स्वयं की शक्ति पर,
छुपी है तुम्हारे अन्दर 
चिंगारियां
अनंत संभावनाओं की,
प्रज्वलित करो उन्हें 
अपने विश्वास की 
हवा से.

ढालो अपने आप को 
ऐसे सांचे में 
गर्व हो जिस पर 
तुम्हें अपने जीवन 
व उसकी उपलब्धि पर.

....कैलाश शर्मा