पैदा करो विश्वास
स्वयं की शक्ति पर,
छुपी है तुम्हारे अन्दर
चिंगारियां
अनंत संभावनाओं की,
प्रज्वलित करो उन्हें
अपने विश्वास की
हवा से.
ढालो अपने आप को
ऐसे सांचे में
गर्व हो जिस पर
तुम्हें अपने जीवन
व उसकी उपलब्धि पर.
....कैलाश शर्मा
स्वयं की शक्ति पर,
छुपी है तुम्हारे अन्दर
चिंगारियां
अनंत संभावनाओं की,
प्रज्वलित करो उन्हें
अपने विश्वास की
हवा से.
ढालो अपने आप को
ऐसे सांचे में
गर्व हो जिस पर
तुम्हें अपने जीवन
व उसकी उपलब्धि पर.
....कैलाश शर्मा